Australian cricketers may have to forego their lucrative IPL contracts in the wake of fast-spreading novel coronavirus, the local media reported on Tuesday (March 17). Cricket Australia has not directed the players officially with its chief executive Kevin Roberts on Tuesday (March 17) saying that players were individually contracted to their IPL teams and can make up their own minds to compete in the 2020 Indian Premier League or not.
क्रिकेट फैंस के लिए वैसे भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है इन दिनों. आईपीएल के डेट आगे बढ़ने की वजह से फैंस निराश हुए हैं. लेकिन, उससे भी चिंताजनक बात ये है कि कहीं कोरोनावायरस की वजह से इस साल आईपीएल हो ही न. और अगर हो भी गया तो इस बार आईपीएल में वो रोमांच नहीं रहने वाला. चूँकि, कई बड़े खिलाड़ी इस बार टूर्नामेंट से नदारद रहने वाले हैं. विदेशी खिलाड़ी भी आईपीएल से हटने को तैयार है. खबर आई है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स अनुबंध छोड़ सकते हैं.
#SteveSmith #DavidWarner #IPL2020